छपारा: जूनापानी टोला गांव: जमीनी विवाद में भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से मारा, छपारा पुलिस जांच में जुटी
Chhapara, Seoni | Nov 12, 2025 जूनापानी टोला गांव में जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई की कुल्हाड़ी से की हत्या जांच में जुटी छपारा पुलिस आज दिन बुधवार 12 नवंबर को शाम 4:00 बजे करीब जूना पानी टोला गांव में जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी बताया जाता है कि पांडीवाडा गांव के हरवंश ठाकुर अपनी मां के हिस्से की जमीन की जुताई करने ट्रैक्टर से गया था.