तमकुही राज: बॉर्डर पर सन्नाटा, भीतर गूंजती साजिश — चुनाव से पहले शराब तस्करी पर शिकंजा#UP#BIHAR#SARAB
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी रोकने के लिए कुशीनगर पुलिस सतर्क हो गई है। बिहार सीमा से सटे पांच स्थानों—बांसी, पनियहवा, सलेमगढ़, बहादुरपुर और तमकुहीराज—पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं। हर संदिग्ध वाहन की जांच हो रही है। आधी रात को पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप ने पुलिस को सतर्क कर दिया है।