कांके: खाद्य सुरक्षा विभाग ने रांची के लालपुर, कर्बला रोड और कांके रोड सहित कई जगहों पर खाद्य सामग्री की जांच की
Kanke, Ranchi | Sep 30, 2025 रांची के लालपुर, कर्बला रोड और कांके रोड सहित कई जगहों में मंगलवार शाम करीब छह बजे खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सामग्री की जांच की गई। जांच के दौरान दूध एवं दूध से बने उत्पाद, पनीर, खोया, रसगुल्ला, पेड़ा, मिठाई आदि की गुणवत्ता की जांच की गई।