नारनौल: धरसूं के ग्रामीणों ने नए डिपो अटैचमेंट का विरोध जताया, डीसी को शिकायत दी
आज शनिवार 4:00 बजे नारनौल के निकटवर्ती गांव धरसूं के ग्रामीणों, सरपंच एवं पंचों ने गांव का राशन निवाजनगर के डिपो होल्डर के साथ अटैच किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को एक लिखित शिकायत भेजकर मांग की है कि उनका राशन पहले की तरह बापडोली गांव की मंजुला डिपो होल्डर से ही वितरित कराया जाए।