ग्राम बलियरी रोड वैढ़न निवासी सोनू शाह, पिता स्व. मटरू प्रसाद शाह, ने आज सुबह अपनी गोमती (दुकान) का ताला खोलते ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का सामना किया। सोनू, जो कि निहायत गरीब व्यक्ति हैं और अम्बेडकर चौक वैढ़न गैस फैक्ट्री रोड के पास चाय एवं अन्य सामान का ठेला लगाते हैं, ने बताया कि कल शाम लगभग 7:30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे।आज सुबह 9:30 बजे जब