पटना ग्रामीण: दुलारचंद हत्याकांड: बाहुबली अनंत सिंह को रंगदारी सेल से पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया
मोकामा में राजद नेता दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में आधी रात को पुलिस ने बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था। अनंत सिंह को रंगदारी सेल में रखा गया था, जहां उनका मेडिकल भी कराया गया। वहीं रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। ब्लैक स्कॉर्पियो से पटना पुलिस अनंत सिंह को लेकर पटना सिविल कोर्ट पहुंची।