कार्तिक स्कूल टंगरा टोली में कार्तिक जयंती के अवसर पर जतरा की चल रही तैयारी शामिल होंगे झारखंड के मंत्री और अन्य गणमान्य। प्रखंड क्षेत्र के टंगरा टोली स्थित कार्तिक विद्यालय परिसर में जत्रा का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर तैयारी की जानकारी देते हुए जतारा समिति के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा शामिल होंगे।