कानपुर: कानपुर में खांसी सिरप के बहाने चल रहा था नशे का कारोबार, औषधि विभाग ने दो दुकानों में दर्ज किया मुकदमा
शहर में नकली और नशीली दावों के अवैध कारोबार पर औसत विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है विभाग की टीम में दो मेडिकल स्टोर संचार को के खिलाफ मामला दर्ज कारण एक मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र का जबकि दूसरा रायपुर में लिखा गया है ड्रग्स इंस्पेक्टर रेखा सचन ने बुधवार 1 बजे बताएं कि दो लोग नशीली या प्रतिबंधित औषधीय की बिक्री में शामिल है उनको रियायत नही दी जायेगी