सहसवान कोतवाली पुलिस नें मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त नन्हें पुत्र धनपाल निवासी कमनपुर बेला को कमनपुर तिराहे के पास सें 50 मीटर पहले गिरफ्तार किया गया है। युवक की पेंट से एक अदद पोनियाँ 315 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त नन्हें नें पुलिस को बताया वह अपनी सुरक्षा के लिये असलाह रखता है। धारा 3/25 में मुकदमा पंजीकृत हुआ।