टोंक: टोंक में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई, 100 किलो नकली घी के साथ सरस, कृष्णा और महान ब्रांडेड घी के रैपर ज़ब्त
टोंक में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई, घर में चल रही थी फैक्ट्री, मुखबीर की सूचना पर खाद्य निरीक्षक सत्यनारायण गुर्जर ने कार्रवाई कर जप्त किया 100 किलो नकली घी, सरस, कृष्णा और महान ब्रांडेड घी के रैपर भी किए जप्त