मनावर: लुन्हेरा बुजुर्ग पंचायत में लाखों का भवन बंद, सरपंच बोलीं- सरकारी धन का दुरुपयोग
Manawar, Dhar | Oct 14, 2025 मनावर क्षेत्र की लुन्हेरा बुजुर्ग पंचायत में लाखों की लागत से बना भवन बंद! सरपंच बोलीं सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग।मनावर क्षेत्र की लुन्हेरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्मित आंगनवाड़ी सुपरवाइजर बैठक हॉल पिछले कई महीनों से बंद पड़ा है।