हथुआ: हथुआ में चुनावी विशेष अभियान के तहत न्यायालय द्वारा जारी 12 इश्तिहारों की तामिला की गई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में हथुआ थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान माननीय न्यायालय से निर्गत कुल 12 इश्तिहारों की विधिवत तामिला थाना पुलिस द्वारा की गई। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है।