दुर्ग: दीपावली त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन, अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड पर आ गए
Durg, Durg | Oct 13, 2025 दीपावली त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन और अग्नीशमन विभाग के साथ-साथ एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड पर आ गया है। दीपावली में आतिशबाजी के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचाव के लिए दुर्ग जिले की सभी स्थायी और अस्थायी पटाखा दुकानों को लेकर नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं और एसडीआरएफ मुख्यालय अटल नगर नवा रायपुर ने संयुक्त रूप से एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है।