राजापाकर: राजस्व महाअभियान के तहत राजापाकर प्रखंड के मीरपुर पतांढ पंचायत में शिविर का आयोजन
मंगलवार को शाम 5:00 बजे अंचल अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के मीरपुर पतांढ पंचायत में पंचायत भवन के परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रैयत, जमाबंदी धारी एवं किसानों उपस्थित हुए। अंचलाधिकारी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए अलग-अलग टेबल लगाया गया ताकि लोगों को सुविधा हो ।