राजनांदगांव: शहर के बजरंगपुर नवागांव में तीन वाहनों में लगी आग, कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
शहर के चिखली चौकी क्षेत्र के बजरंगपुर नवागांव में तीन वाहनों में देर रात अचानक आग लग गई,जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची,इस दौरान तीनों गाड़ियां जल गई,फिलहाल गाड़ियों में आग लगने का कारण अज्ञात हैं,पुलिस के द्वारा जांच की जा रही हैं,जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा,आगजनी में दो स्कूटी और कार जली है जांच की जा रही हैं.