घाटमपुर: कुरियां चौकी में तैनात दरोगा द्वारा युवती को थप्पड़ मारने की जांच शुरू
सेनपश्चिम पारा थाना की कुरियां चौकी में तैनात दरोगा के खिलाफ युवती को थप्पड़ मारने और अभद्रता करने की जांच शुरू हो गई है। इसकी जांच बुधवार सुबह 8:00 बजे एसीपी घाटमपुर को साैंपी गई है। युवती ने डीसीपी साउथ से शिकायत की थी। बताया था कि उसकी बहन को गांव का एक युवक अपने साथ ले गया था। पिता ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।युवक के साथ आकर दरोगा ने अभद्रता की