झींकपानी: यह नवयुवक आयुष पूर्ति (उम्र 16 वर्ष) पिता :- राजेश पूर्ति निवासी:-ग्राम -असुरा, थाना - झींकपानी, चाईबासा, झारखंड का है।
यह नवयुवक आयुष पूर्ति (उम्र 16 वर्ष) पिता :- राजेश पूर्ति निवासी:-ग्राम -असुरा, थाना - झींकपानी, चाईबासा, झारखंड का है। ये दिनांक 30/05/2025 के शाम 5:00 बजे से असुरा स्थित घर से निकला है परंतु वापस घर नहीं पहुंचा है। इनके बारे में किसी भी सज्जन को कोई जानकारी मिले या यह युवक कहीं दिखे तो कृपया इस मोबाइल नंबर 6201308675 / 8002701679 पर संपर्क कर सूचना देने की कृपा करें।🙏