कामडारा के पुराने सीएचसी भवन के समीप खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर गुरुवार की देर शाम को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई।जिसमे बाइक सवार एक युवक विवेक कुमार महतो की मौत घटनास्थल पर हुई ।जबकि उसका साथी असियन तोपनो गंभीर रुप से जख्मी हुआ।जिसे पुलिस ने ईलाज के लिये सीएचसी कामडारा मे भर्ती कराया और मृत युवक के शव को थाना ले आई है।