दतिया: लरायटा गांव में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित, दतिया कलेक्टर व एसपी शामिल हुए
Datia, Datia | Oct 19, 2025 भुवनेश्वर में आयोजित 40वीं नेशनल जूनियर ऐथलिटक्स चैम्पियनशिप में दतिया के ग्राम लरायटा की कु. राधा यादव ने 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया था। कु. राधा के सम्मान में लरायटा गाँव के सभी ग्रामवासियों के द्वारा कलेक्टर स्वप्निल वानखडे एवं एसपी सूरज कुमार वर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।