आदित्यपुर गम्हरिया: हाई कोर्ट के आदेश पर दिंदली में सीओ की मौजूदगी में पुलिस बल द्वारा जेआरएबी की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया
गुरूवार 16 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि आवास बोर्ड की अतिक्रमित भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए आवंटी प्रदीप कुमार महतो को दखल दिहानी की कारवाई की। बताया गया है कि उच्च न्यायालय, झारखण्ड, में दायर W.P.C. No.-2463/2025 गोमी उराँव बनाम झारखण्ड सरकार एवं अन्य में गत वर्ष 29 अगस्त को पारित आदेश तथा सक्षम न्यायालय, झ