जैसलमेर: जन्मदिन पर जनता से बोले जैसलमेर-बाड़मेर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी, 'केक गुलदस्ता ना लाए, जरूरतमंद की मदद करें'
मंगलवार की शाम करीब 5:25 पर जैसलमेर बाड़मेर लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रहे रविंद्र सिंह भाटी ने जैसलमेर की जनता से अपील करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को उनके जन्मदिन है वह जन्मदिन के अवसर पर ना केक ले ना गुलदस्ता अगर शुभकामनाएं देने चाहते हैं तो किसी असहाय जरूरतमंद और निर्धन की मदद करें यही मेरे लिए सबसे बड़ी शुभकामना होगी भाटी की इस अपील की हर कोई सराहना कर रह