तहसील निवास में शुक्रवार को चार बजे भारतीय किसान संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में भारतीय किसान संघ की निवास तहसील इकाई की कार्यकारिणी समिति के गठन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष श्रीराम सिंधिया ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना रहा।