गोविंदपुर: आसनबनी 2 पंचायत में खिलकनाली आंगनवाड़ी के नए भवन का JKKM नेता संदीप ने फीता काटकर किया शुभारंभ
गोविंदपुर प्रखंड के आसनबनी 2 पंचायत के खिलकनाली आंगनवाड़ी नये भवन का शुभारंभ, ग्रामीणों ने सरकार को दिया धन्यवाद धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड के खिलकनाली गांव में मंगलवार को नवनिर्मित आंगनवाड़ी भवन का शुभारंभ किया गया। लंबे समय से भवन के अभाव में बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।