आगर तहसील के ग्राम शिवगढ़ में तहसीलदार आगर के आदेश के पालन में आज शुक्रवार शाम 4 बजे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की गई। गठित दल ने पुलिस बल की मौजूदगी में ग्रामवासियों और अन्य लोगों के समक्ष आवेदक अलाउद्दीन का रास्ता मौके पर खुलवाया। कार्रवाई के दौरान शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया और आवागमन के लिए रास्ता बहाल किया ।