पातेपुर: पातेपुर, बलिगांव समेत चार थानों की पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर 1100 लोगों पर की निरोधात्मक कार्रवाई
विधानसभा चुनाव को लेकर पातेपुर, बलिगांव, तीसीऔता एवं हरलीचनपुर थाना की पुलिस ने 1100 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है। रविवार की देर रात 8:20 बजे के थानाध्यक्षों ने बताया कि पातेपुर में 300, बलीगांव में 400, तीसीऔता एवं हरलीचनपुर मे दो दो सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही पातेपुर में तीन तथा हरलोचनपुर में चार लोगों पर CCA लगाया गया है।