कोचस: कोचस में न्यायाधीश C.J.I. B.R. गवई पर वकील राकेश किशोर तिवारी द्वारा जूता फेंकने को लेकर धरना प्रदर्शन
Kochas, Rohtas | Oct 11, 2025 कोचस प्रखंड मुख्यालय के परिसर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्मारक निर्माण समिति कोचस चौक के द्वारा मुख्य न्यायाधीश CJI BR गवई पर वकील राकेश किशोर तिवारी द्वारा जूता फेंक कर अपमानित किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि मुख्य न्यायाधीश गवई पर वकील राकेश किशोर तिवारी जूता फेकर अपमानित किए जाने की हम लोग निंदा...