रायसेन: रायसेन के तेंदुखो घाट पर धान से भरा ट्रक पलटा, अफरा-तफरी मची, चालक को मामूली चोटें आईं
Raisen, Raisen | Dec 24, 2024 रायसेन के तेंदुखो घाट पर एक धान से भरा ट्रक मंगलवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलट जाने की वजह से अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं इस हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोंटे आई है। बताया गया कि धान से ट्रक भरा हुआ था जो की रायसेन की तरफ आ रहा था। इसी दौरान तेंदुखो घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया।