हम आपको बता दें कि आज दिनांक 4 नवंबर 2025 दिन मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे अंबिकापुर शहर के नए बस स्टैंड स्थित महिंद्रा और दुबे ट्रेवल्स के कार्यालय में जीएसटी की टीम ने मारा छापा जहां जीएसटी चोरी की शिकायत पर खंगाल रही दस्तावेज। जीएसटी की छापा मारने से बस संचालकों में मचा हड़कंप।