मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन, शिक्षा सचिव के शीघ्र नियमितीकरण केआश्वासन के पश्चात अनिश्चितकालीन धरना समाप्
Jaipur, Jaipur | Jun 19, 2025 अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पैराटीचर्स, कहा- जब तक नियमितीकरण नहीं होता, जारी रहेगा आंदोलन* *मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन, शिक्षा सचिव के शीघ्र नियमितीकरण के आश्वासन के पश्चात अनिश्चितकालीन धरना समाप्त* 18 जून 2025 जयपुर: लंबे समय से नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मियों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए राजधानी के शहीद स्मारक पर बुधवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. प्रदेशभर से पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मी धरने में शामिल हुए. वहीं बड़ी संख्या में महिला पैराटीचर्स भी धरने में पहुंची. पैराटीचर्स ने साफ कर दिया था कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, तब तक धरने से नहीं उठेंगे. राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने भी पैराटीचर्स और शिक्षा कर्मियों के धरने को अपना समर्थन दिया. धरने में पहुंचे महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ का कहना है कि पैराटीचर काफी सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षक के समान स्कूलों में शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. तृतीय श्रेणी शिक्षकों की आधी तनख्वाह भी पैराटीचर्स को नहीं मिल पा रही है. उन्हें एक मजदूर के समान 16000 रुपए वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि साल 2008 में कुछ पैराटीचर्स को प्रबोधक बना दिया गया था, लेकिन आज भी 7000 से ज्यादा पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मी नियमित होने से वंचित हैं. राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय कांट्रेक्चुअल हायरिंग रूल्स 2022 बनाया गया था. तब सरकार ने कहा था कि 1 लाख 10