तेतरहट थाना में सोमवार 1 बजे SP ने जनता दरबार लगाया।जहां वे पहुंचे आमजनों की शिकायतों से रुबरु हुए तथा जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।बता दें की SP ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के वर्दी तथा कार्य प्रणाली के साथ-साथ अधिकारियों से कांडों के निष्पादन की समीक्षा की।ततपश्चात बढ़ी कनकनी को देखते हुए उपस्थित असहायों के बीच कंबल का वितरण किया।