मुशहरी: मुजफ्फरपुर: केदार प्रसाद गुप्ता ने कूदनी विधानसभा से नामांकन किया, कहा- जीतने के बाद दोगुनी गति से करूंगा काम
पंचायती राज मंत्री एवं मुजफ्फरपुर जिले के कूढनी विधानसभा के विधायक केदार गुप्ता ने बताया कि नेतृत्व में मुझे पुणे टिकट दिए हैं मैं नामांकन किया हूं कुढनी के जनता की मांग पर मुझे टिकट मिला है मैं दोबारा जीतने के बाद जितना काम किया हूं उससे दुगना गति से काम करूंगा।