गया टाउन सीडी ब्लॉक: गयाजी बिपार्ड में दो दिवसीय मंथन-25, VVIP आगमन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें
गयाजी बिपार्ड में आयोजित मंथन 2025,2 दिवसीय उच्चस्तरीय कार्यशाला को लेकर बेहतर यातायात व्यवस्था प्लान तैयार कर ली गई है। 17 दिसंबर बुधवार की सुबह से लागू हो जाएगा। V.V.I.P के आगमन के अवसर पर प्रतिबंधित परिवर्तीत मार्गे से संबंधित यातायात व्यवस्था का प्लान जो इस प्रकार होगा। इसकी जानकारी आज दिनांक 16 दिसंबर मंगलवार की शाम 8 बजे डीएम ने दी है।