गिर्वा: उदयपुर में पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने आचार्य महाश्रमण का आशीर्वाद लिया
Girwa, Udaipur | Dec 1, 2025 उदयपुर 1 दिसम्बर। तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण अपनी धवल वाहिनी के साथ श्रद्धा, भक्ति, त्याग, शौर्य, और बलिदान की वीर वसुंधरा मेवाड़ में अहिंसा यात्रा के माध्यम से नशामुक्ति , नैतिकता और सद्भावना का संदेश देते हुए विभिन्न क्षेत्रों का विचरण करते हुए धर्म प्रभावना कर रहे.