एगारकुंड: चिरकुंडा में बिजली, पानी व सफाई के मुद्दे पर पार्षदों ने इओ के साथ की बैठक, जल्द समाधान का दिया आश्वासन
चिरकुंडा नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सोमवार की दोपहर 12 बजे बिजली, पानी एवं सफाई का मुद्दा को लेकर इओ प्रियंका कुमारी के साथ बैठक की। बैठक में वार्ड पर पार्षदों ने कहा कि वार्ड में सफाई नहीं हो रही है। जिसके कारण गली मोहल्ले में गंदगी बढ़ता जा रहा है। साथ ही स्ट्रीट लाइट एवं पानी की भी समस्या निरंतर जारी है।