झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की समीक्षा बैठक 06 जनवरी को हजारीबाग परिसदन भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सभापति व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने की, जबकि समिति सदस्य सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उपस्थित रहे। बैठक में अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन मामलों और जनहितकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सभापति ने अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन और अद्यतन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। विभिन्न विभागों की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।