भाजपा नेत्री नीलम सक्सेना पचोर सोमवार को शाम 4:00 बजे धामंदा गांव पहुंची जहां पंडित दीपक उपाध्याय के द्वारा भागवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है। इस दौरान भजनों पर नीलम सक्सेना जमकर थिरकी और श्रद्धालुओं के साथ बैठकर कथा सुनी। मंच संबोधन पर बोली की पश्चात संस्कृति भागकर हिंदू संस्कृति अपनाना है हिंदू बचेगा तो ही देश बचेगा।