नागौर: नागौर जिले को 148 एमएलडी पानी की जरूरत, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा- टेंडर जारी, जल्द होगा काम पूरा
Nagaur, Nagaur | Jun 5, 2025 नागौर के दौरे पर आए प्रदेश के जलदाय एवं नागौर के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि नागौर जिले में पानी की आपूर्ति पूरी हो सके इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नागौर जिले को 148 एमएलडी पानी की जरूरत है,लेकिन अभी आपूर्ति कम है। इसके लिए अब टेंडर जारी किए हैं और जल्द काम पूरा होगा।