नागौर: नागौर दौरे पर आए जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के सामने BJP नेता नवीन मंडी ने पानी से जुड़ी मांगे रखी, मिला आश्वासन
Nagaur, Nagaur | Jun 5, 2025 नागौर के दौरे आए प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के सामने भाजपा नेता नवीन मंडा ने गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे पानी की किल्लत से जुड़ी हुई समस्याएं रखी। नागौर कलेक्ट्रेट में मंत्री से बात करते हुए BJP नेता मंडा ने मंत्री को बताया कि नागौर,खींवसर व मेड़ता क्षेत्र के गांव में पानी की समस्या है,इसका समाधान किया जाए,जिस पर मंत्री ने ठोस आश्वासन दिया है।