नागौर: चेनार गांव की रामपुरा बस्ती में भारी पेयजल सकंट, लोगों ने जलदाय मंत्री से लगाई गुहार #jansamasya
Nagaur, Nagaur | Jun 5, 2025 नागौर जिले के चेनार गांव की रामपुरा बस्ती में इस वक्त भयंकर जल संकट चल रहा है और इसी जल संकट से परेशान होकर रामपुरा बस्ती के लोग गुरुवार दोपहर में नागौर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जलदाय मंत्री करेलाल चौधरी से मुलाकात के लिए उन्हें प्रदर्शन भी करना पड़ा । आखिर में मंत्री को ज्ञापन भी दिया और बस्ती के लोगों ने पेयजल संकट से जुड़ी अपनी पीड़ा भी बताई। #jansamasya