मांडू: सीसीएल अरगड्डा सिरका सुरक्षा विभाग द्वारा अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया गया
Mandu, Ramgarh | Oct 12, 2025 सीसीएल अरगड्डा सिरका सुरक्षा विभाग के द्वारा रविवार को तीन अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया, इस दौरान झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड हेसला के उत्तर दिशा, चपरी मोड़ के काजू बागान, सिरका पड़ारुनाला का दौरा हुआ, सुरक्षा विभाग ने बताया कि क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी दीपक कच्छप के नेतृत्व में अभियान चला कहा कि यहां कहीं भी अवैध खनन होते देखा नहीं गया