सोमवार को मध्यप्रदेश रेड क्रास सोसायटी के सचिव रामेन्द्र सिंह उज्जैन प्रवास पर आए। उनका स्वागत समिति के अनुराग जैन, राजेन्द्र झालानी, संजय अग्रवाल, ओम जैन, गोपाल माहेश्वरी, ललित ज्वेल, डॉ. एस. के. जेथलिया, डॉ. सुरेश पाठक, मती प्रमिला यादव द्वारा दुपटृा माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।