लगातार मिल रही शिकायतो की बिना पर उंचेहरा एसडीएम ने राजस्व अमले की टीम के साथ उंचेहरा ब्लॉक के विभिन्न धान खरीदी केंद्र पहुच लिया व्यावस्था का जायजा।इस दौरान उन्हों ने व्यवस्था को लेकर किसानों से की चर्चा।साथ ही ठंड के मौसम का ख्याल रख खरीदी केंद्रों में अलाव जलवाने व अन्य व्यवस्था दुरुस्त करवाने का दिया मौखिक आदेश।