खुरई: गढ़ोला जागीर संदीपनी स्कूल में शराब पार्टी, कलेक्टर ने पीटीआई को किया निलंबित
Khurai, Sagar | Nov 8, 2025 खुरई के गढ़ोला जागीर में संदीपनी स्कूल में प्राचार्य आरपी नामदेव और पीटीआई संदीप सिंह द्वारा शराब पार्टी करने के मामले में सागर कलेक्टर संदीप जी आर ने दो सदस्यों की टीम से जाँच कराई जिसमें घटना को सही माना और स्कूल में शराब पीने की पुष्टि की गई, जिसके बाद कलेक्टर ने पीटीआई संदीप सिंह को निलंबित कर दिया. शिक्षा विभाग के द्वारा जानकारी शनिवार शाम 4 दी गई.