गोहद: करवा चौथ पर गोहद नगर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, संदिग्ध लोगों से की पूछताछ
Gohad, Bhind | Oct 10, 2025 करवा चौथ के अवसर पर गोहद थाना परिसर से नया बस स्टैंड सदर बाजार इटायली गेट किला गेट गंज बाजार सती बाजार आदि में गोहद थाना प्रभारी अभिषेक गौतम ने शुक्रवार को लगभग 8 बजे पुलिस बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया एवं शांति व्यवस्था हेतु फ्लैग मार्च निकाला वहीं बाजार में संदिग्ध देखने वाले लोगों से पूछताछ की।