करगहर: दहेज के लिए पत्नी को मारपीट और प्रताड़ित करने के मामले में सिवन गांव निवासी धनजी सोनी को 1 साल की कारावास और जुर्माना
सिवन गांव निवासी धनजी सोनी को दहेज में बाइक नहीं मिलने से पत्नी के साथ मारपीट एवं प्रताड़ित करने के 11 साल पुराने मामले में एसडीजेएम सुधीर कुमार पासवान की अदालत ने 1 साल की कारावास की सजा एवं ₹2000 जुर्माना लगाया है। अदालत ने साक्ष्य के अभाव में ससुर, सास, ननद को बरी कर दिया है। मामले की प्राथमिकी पत्नी के पिता ने करगहर थाने में वर्ष 2014 में दर्ज कराई थी...