शिवपुरी: कालीमाता मंदिर के पास बैठे व्यक्ति को पड़ोसी ने शराब के नशे में गाली दी, मना करने पर मारपीट की
शिवपुरी-सतनवाडा थाना में फरियादी गामा खटीक पुत्र हल्के खटीक उम्र 46 साल निवासी सतनवाडा कला ने रिपोर्टर दर्ज कराई कि 12 अक्टूबर को रात आठ बजे के लगभग कालीमाता मंदिर पर बैठे थे तभी मोहल्ले का संजय जाटव शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करने लगा मना किया तो मारपीट कर दी उसके बाद साथियों ने बचाया फिर 13 अक्टूबर को सतनवाडा थाने में शिकायत दर्ज कराई ।