पालीगंज: सिगोड़ी और इमामगंज सीमा स्थित चेक पोस्ट का डीएसपी ने किया निरीक्षण
Paliganj, Patna | Oct 10, 2025 पालीगंज के इमामगंज और सिगोड़ी सीमा स्थित चेक पोस्ट का डीएसपी राजीव चंद्र सिंह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। विधानसभा चुनाव को लेकर चेक पोस्ट बनाया गया और सभी गाड़ियों और सहित कई मामले से जुड़े की जांच पड़ताल करनी है। निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार के दिन शाम 7:15 के करीब डीएसपी पहुंचे।