मनिका: मनिका के मतलोंग में बना आश्रम विद्यालय कई वर्षों से धूल फांक रहा, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह
Manika, Latehar | Oct 13, 2025 पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहे की 2017-18 में हमारे विधायक काल में इस विद्यालय का कार्य आरंभ की गई थी परंतु आज तक इस विद्यालय में पढ़ाई चालू नहीं हुई इस विद्यालय में 160 बच्ची का नाम नामांकित है सभी बच्चो को लातेहार में पढ़ाई जा रही है