तामिया: पांडूपिपरिया में शिक्षक की गंदी हरकत, छात्राओं को तांक-झांक करने के गंभीर आरोप
आज दिन शुक्रवार 7 नवंबर 2:00 बजे तामिया के ग्राम पाण्डुपिपरिया के एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पंचायत सदस्य ओर गोंडवाना नेताओं के निरीक्षण के दोरान बालिकाओ ने प्रधानपाठक कोमल प्रसाद कोरी के खिलाफ शिकायत बताई की आरोप है कि प्राचार्य विद्यार्थियों से अशब्दों का प्रयोग करता है और साथ में जब हम 'शौचालय जाते है तब ताक-झाक करते है शिक्षक कोमल प्रसाद कोरी को तामिया