मुशहरी: नगर डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों व पुलिस बल ने शहर में किया फ्लैग मार्च
शहर में शांतिपूर्ण दशहरा मनाने के लिए नगर डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान असमाजिक तत्व व मनचलों की चेतावनी दी गई.. बाइक से क्यूआरटी जवान शहर की गली-गली में मार्च किया..यह मार्च नगर थाना से शुरू होकर प्रमुख चौक चौराहा से गुजरा